बलियाः बाइक-कार की भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर

बलियाः बाइक-कार की भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर


बांसडीह-बलिया मार्ग पर सोमवार की शाम बड़सरी गांव के पास कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में घायल एक अन्य युवक को गंभीर स्थिति में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।


बताया जाता है कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के साहोडीह गांव निवासी चार युवक एक ही बाइक पर बांसडीह की ओर जा रहे थे। तभी बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी ईंट-भट्ठे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की बाइक से भिड़ंत हो गयी। दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गये। 


हादसे में बाइक पर सवार 22 वर्षीय मंटू राजभर, 19 वर्षीय मनोज उर्फ जिन्न राजभर व 20 वर्षीय अनिल राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक 23 वर्षीय अखिलेश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। बाइक पर सवार चारों गांव में पास-पड़ोस के रहने वाले थे। वे किसी सामान की खरीदारी के लिए जा रहे थे।


मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह व एसआई अजय यादव ने मृतकों व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। कार सवार युवक को हल्की चोट लगने पर ग्रामीणों ने पीएचसी बांसडीह में भर्ती कराया।


Featured Post

बलियाः बाइक-कार की भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर

बलियाः बाइक-कार की भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर बांसडीह-बलिया मार्ग पर सोमवार की शाम बड़सरी गांव के पास कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में ...