14 रिश्तेदारों की हुई मौत तो बचने के लिए 30 साल से दुल्हन बनकर रह रहा आदमी
जौनपुर. यूपी के जौनपुर (Jaunpur) के एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वह पिछले 30 साल से रोजाना दुल्हन (Bride) की तरह सज कर रह रहा है. उसे उसकी मौत का डर सता रहा है, जिसके कारण वह रोजाना ऐसा करता है. दरअसल इस व्यक्ति ने जब तीसरी शादी की थी तो एक के बाद एक उसके 14 रिश्तेदारों की मौत हो चुकी है. जौनपुर के इस व्यक्ति का नाम चिंताहरण चौहान (Chintaharan Chauhan) है. वह मजदूर है.
66 साल का चिंताहरण चौहान जौनपुर जिले के जलालपुर के हौजखास गांव का रहने वाला है. वह रोजारा सुबह उठने के बाद लाल साड़ी पहनता है. बिंदी लगाता है. नाक में नथुनी पहनता है. कान में झुमका और हाथ में चूड़ियां पहनता है. उसका दावा है कि वह ये सब अपनी मौत को टालने के लिए करता है.
दिनाजपुर में की थी दूसरी शादी
चौहान के रिश्तेदारों की मौत के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. चिंताहरण के अनुसार, 14 साल की उम्र में उसकी पहली शादी हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. 21 साल की उम्र में वह ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर चला गया. वहां वह ईंट भट्ठे पर काम करने वाले लोगों के लिए पास की दुकान से खाना और अन्य चीजें खरीदकर लाता था. ऐसे में उसकी दोस्ती दुकान मालिक से हो गई. वह बंगाली था
दूसरी पत्नी ने की थी आत्महत्या
चार साल बाद चिंताहरण ने दुकान मालिक की बेटी से शादी कर ली. लेकिन चिंताहरण का परिवार इस शादी का विरोध करने लगा. परिवार का विरोध देखते हुए चिंताहरण एक दिन अपनी बंगाली पत्नी को छोड़कर जौनपुर आ गया. उसके जौनपुर चले जाने की बात से उसकी पत्नी को सदमा लगा. पत्नी से कुछ दिन बाद आत्महत्या कर ली. चिंताहरण को इसकी जानकारी तब मिली जब वह एक साल बाद फिर दिनाजपुर गया.